1 अक्टूबर को गोलचा सिनेमा में दिखाई जाएगी सिंधी फिल्म वरदान 2

Listen to this article


जयपुर के सिनेमाघर गोलचा में 1 अक्टूबर को दिखाई जाएगी प्रातः 9:00 बजे सिंधी फिल्म वरदान 2,,जानकारी देते हुए फिल्म के को, प्रोड्यूसर मोहन सोनी ने बताया कि यह एक पारिवारिक फिल्म है। जिसे हर उम्र के बच्चे जवान बुजुर्ग देख सकते हैं। इस फिल्म के माध्यम से आजकल के बच्चे बच्चियों को काफी कुछ सीखने को समझने को मिलेगा। इस फिल्म में काफी कुछ समझे इसकी बातें दिखाई गई है जो आजकल के परिवारों में रोज घटित हो रही है उन्हीं को लेकर यह फिल्म बनाई गई है। मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि एक बार यह फिल्म जरूर देखें जिससे कि आजकल की युवा वर्ग एवं परिवार वालों को काफी कुछ समझने को मिलेगा। इस फिल्म को जयपुर में लगाने हेतु विशेष सहयोग रहा केबीसी के तरुण मेठवानी एवं अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खेतानी का ,,फिल्म बनाने का उद्देश्य सिंधी बोली को बढ़ावा देना एवं साथ ही आजकल परिवार में हो रहे वाद विवादों को सुलझाने हेतु एक अच्छा संदेश दिया गया है। इस फिल्म के टिकट लेने हेतु इन नंबर पर आप संपर्क कर टिकट प्राप्त कर सकते हैं।8107855450

(Visited 64 times, 1 visits today)