सीआईडी की बड़ी कार्रवाई से पकड़े गए दो मादक पदार्थ तस्कर।

Listen to this article

सीआईडी की झालावाड़ में कार्रवाई : लोडिंग पिकअप में गुप्त स्कीम बना मादक पदार्थ की तस्करी करते दो को पकड़वाया, 7 लाख कीमत का 70 किलो अवैध अफीम डोडा चूरा जप्त जयपुर 26 सितम्बर। पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम की सूचना पर झालावाड़ जिले की सुनेल थाना पुलिस ने एक लोडिंग पिकअप से 7 लाख रुपए कीमत का 70 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ उच्च क्वालिटी का है, जिसे पिकअप में गुप्त स्कीम बना तस्करी किया जा रहा था।अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एमएन ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम और अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस मुख्यालय क्राइम ब्रांच की टीम की सूचना पर झालावाड़ डीएसटी व सुनेल थाना पुलिस ने लोडिंग पिकअप से अफीम डोडा चूरा जप्त कर मगिसपुर थाना सुनेल निवासी तस्कर अर्जुन पाटीदार पुत्र भागीरथ व किशोर पाटीदार पुत्र रामगोपाल को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है। एडीजी एमएन ने बताया कि क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल महावीर सिंह एव कांस्टेबल रमेश चंद व रतिराम को झालावाड़ जिले के थाना सुनेल इलाके में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की आसूचना प्राप्त होने पर एडिशनल एसपी आशा राम चौधरी के सुपरविजन तथा इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में सूचना डवलप की गई, पुख्ता होने पर थाना सुनेल पुलिस को सूचित किया गया। डीएसटी व थाना सुनेल पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी में सूचना के अनुसार सन्दिग्ध पिकअप को रुकवा चेक किया तो पिकअप की पीछे बॉडी में बीचो-बीच एक गुप्त स्कीम बनाई हुई थी। इसके अंदर प्लास्टिक पैकिंग में अफीम डोडा चुरा के पैकेट छुपाए हुए थे। जिसका वजन कल 70 किलोग्राम था। पुलिस ने आरोपी तस्कर अर्जुन पाटीदार व साथी किशोर पाटीदार को गिरफ्तार कर लिया।
इस कार्रवाई में जिला चित्तौड़गढ़ से अटैच हेड कांस्टेबल महावीर सिंह, कांस्टेबल रमेश चन्द्र और क्राइम ब्रांच के कांस्टेबल रतिराम की विशेष भूमिका रही, वहीं कांस्टेबल सोहन देव यादव का तकनीकी सहयोग रहा। टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर राम सिंह नाथावत द्वारा किया गया।

(Visited 14 times, 1 visits today)