चोरी के माल का बंटवारा करते पकड़े गए

Listen to this article

दौसा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : चोरी- नकबजनी गिरोह के 9 सदस्य चोरी के माल का बंटवारा करते गिरफ्तार, 4 दर्जन नकबजनी की वारदातों का हुआ खुलासा 2.80 लाख नगद, 916 ग्राम सोने चांदी के जेवरात ,तीन बाइक और नकबजनी के औजार जब्त दोसा 9 सितंबर। जिला पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चोरी-नकबजनी करने वाली गैंग का खुलासा कर चोरी की रकम एवं चुराए गए सोने-चांदी के जेवरातों का बंटवारा करते 6 पुरुषों एवं 3 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 280500 रुपये नगद, 916.09 ग्राम सोने चांदी के जेवरात, घटना में प्रयुक्त 3 मोटरसाइकिल और नकबजनी में उपयोगी औजार जप्त किए गए हैं। इन अभियुक्तों को थाना सदर क्षेत्र में ट्रक यूनियन के पास कारित की गई नकबजनी की वारदात में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है।दौसा एसपी संजीव नैन ने बताया कि जिले में चोरी व नकबजनी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ लालचंद कायल एवं सीओ कालूराम मीणा के सुपरविजन में थाना अधिकारी सदर प्रवीण कुमार, थाना अधिकारी रामगढ़ पचवारा दिनेश कुमार व थानाधिकारी सैंथल एवं डीएसटी प्रभारी अजीत बडसरा की एक विशेष टीम गठित की गई। जिनके द्वारा गुरुवार को मुखबिर से मिली सूचना पर खान भांकरी रोड पर पुरानी खानों के पास स्थित खण्डहर में चोरी का बंटवारा करते हुए 3 महिलाओं समेत नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इन्हें किया गया गिरफ्तार मौके से पुलिस की टीम ने आरोपी सीताराम उर्फ खोड़ा बावरिया पुत्र हरी सिंह (20) निवासी थाना बालघाट करौली हाल थाना महवा दौसा, दिनेश उर्फ टेरया बावरिया 28), पत्नी सोना उर्फ काली उर्फ कोलण (26) व भाई विजय उर्फ जनक बावरिया पुत्र धर्मी और धर्म सिंह (26) एवं विजत की पत्नी अनीता देवी उर्फ काकडी (24) निवासी थाना निवाई टोंक हाल थाना बांदीकुई, मोहन उर्फ मोनू बावरिया पुत्र सुक्खा उर्फ सुखलाल (23) व पत्नी संतरा उर्फ राजंती उर्फ लंगडी (35 ) निवासी थाना निवाई, सोनू बावरिया पुत्र कुंवर पाल (22) निवासी थाना अजीतगढ़ सीकर हाल सपोटरा करौली, महेंद्र बावरिया पुत्र कुंवर पाल (20) निवासी थाना अजीतगढ़ सीकर को गिरफ्तार किया है। औरतों व बच्चों को साथ रखते इस गिरोह के लोग किसी को शक ना हो इसके लिए अपने साथ स्वयं की औरतों व छोटे बच्चों को साथ रखते है। पुरुष रैकी कर टारगेट को चिन्हित करते हैं, औरतें चिन्हित मकानों की तरफ घूम कर समस्त गतिविधियों की जानकारी करती है। रात को घटना को अंजाम दे दिया जाता है।4 दर्जन से अधिक वारदातों का हुआ खुलासा आरोपियों ने पूछताछ में दौसा जिले के थाना सदर, कोतवाली, नांगल राजावतान, रामगढ़ पचवारा, लालसोट मंडावरी, महवा, मण्डावर, सलेमपुर, कोलवा, सिकंदरा के अतिरिक्त जयपुर ग्रामीण, टोंक, अलवर,करौली, सवाई माधोपुर जिले में चोरी एवं नकबजनी की चार दर्जन वारदातें करना स्वीकार किया है। पुलिस की टीम अब उक्त आरोपियों से अन्य घटनाओं एवं गैंग के अन्य सदस्यों के संबंध में तथा चोरी के माल की बरामदगी के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।

(Visited 18 times, 1 visits today)