गुजरात से मथुरा जा रही यात्रियों से भरी बस का भरतपुर में भीषण एक्सीडेंट हुआ जिसमें 12 लोगों की मृत्यु हो गई। हादसे में घायलों को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया गया। जहां प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा एवं जयपुर सांसद रामचरण बोहरा ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया एवं उनकी कुशलक्षेम जानी। सांसद बोहरा ने हादसे पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि भरतपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुःखद है दिवंगतों के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं, एवं में घायलों के शीघ्र अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी घायलों की मदद करने के लिए हर तरह से तैयार है।इस दौरान जयपुर शहर जिला अध्यक्ष राघव शर्मा, एम्स प्रेसिडेंट डॉ. एस एस अग्रवाल, रवि नैयर एवं भाजपा के अन्य नेता उपस्थित रहे।
(Visited 32 times, 1 visits today)