जयपुर 13 मई खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज अपने निवास पर संवाददाताओं से वार्ता करते हुए कहा कि बजरंगबली ने न्याय कर दिया, झूठ फरेब और धोखे की राजनीति करने भाजपा के पाप के घड़े को अपनी गद्दा से फोड़ कर कर्नाटक में भारी बहुमत से कांग्रेस की सरकार बना दी। मंत्री खाचरियावास ने कहा कि आज जयपुर में 13 मई 2008 को हुए बम ब्लास्ट के आरोपियों के रिहा होने की जिम्मेदार भाजपा ने भाजपा की सरकार के समय में हुए ब्लास्ट को लेकर 15 साल बाद आज जो चुनावी स्टंट किया उसने बजरंगबली ने भाजपाइयों को आईना दिखा दिया। जयपुर शहर में कहीं भी भाजपा के नाटक में बिल्कुल भी भीड़ नहीं जुटी क्योंकि भाजपा ने कहा कि हम हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। जयपुर की जनता हनुमान भगत है वह भाजपा का नाटक पसंद नहीं करती इसलिए भाजपा के सारे प्रदर्शन पूरी तरह से फ्लॉप हो गये। खाचरियावास ने कहा कि कर्नाटक की जीत तो शुरुआत है अब महंगाई गरीबी और बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार केंद्र की भाजपा को राजस्थान में भी भारी हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि जनता के सामने भाजपा की पोल खुल गई है, देश समझ गया है धर्म और भगवान का सहारा भाजपा लोगों की भलाई के लिए नहीं लेती सिर्फ अपना स्वार्थ पूरा करने के लिए वोट प्राप्ति के लिए इसे उपयोग में लेती है। अब भाजपा का नाटक नहीं चलेगा और कांग्रेस की जन कल्याणकारी नीतियां विकास के कार्य राजस्थान में जीत का कारण बनेंगे।
भाजपा के बम ब्लास्ट प्रदर्शन को लोगों ने बताया नाटक, नहीं झुटी कहीं भी भीड़ – खाचरियावास
(Visited 20 times, 1 visits today)