नाबालिग से रेप कर किया ब्लैकमेल, आहत होकर पीड़िता ने की आत्महत्या, नामजद आरोपी गिरफ्तार
दौसा 02 अगस्त। महवा थाना पुलिस ने एक नाबालिक से दुष्कर्म कर ब्लैकमेल करने और लगातार पीछा कर आत्महत्या करने के लिए उकसाने के मामले में नामजद आरोपी नरेश महावर पुत्र तुलसीराम (28) निवासी वार्ड नंबर 6 बोहरा जी के पास कोली मोहल्ला थाना महवा को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।
दौसा एसपी ने बताया कि 28 जुलाई को नाबालिग की मां ने थाना महवा में एक रिपोर्ट आरोपी युवक नरेश महावर के विरुद्ध नामजद करते हुए दी कि आरोपी उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कर ब्लैकमेल कर रहा था। लगातार पीछा करते रहने से आहत होकर उसकी बेटी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं एवं पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी बुद्धि प्रसाद के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई। गठित टीम ने सोमवार को आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। जिससे घटना में सम्मिलित अन्य नामजद आरोपियों की संलिप्तता के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है।
————-