जयपुर में सिंधी समाज में हर्षोल्लास के साथ मनाया
गोगरो नाग पंचमी पर्व यह महापर्व भगवान श्रीझूलेलाल मंदिर परिसर सिंधी कॉलोनी राजापार्क में मनाया गया जिसमें सैकड़ों महिलाओं ने गोगरो नाग पंचमी पर्व पूजा अर्चना विधि विधान के साथ मनाया गया। जानकारी देते हुए शंकर आसनानी अध्यक्ष, बताया यह पर्व सिंधी समाज अति हर्षोल्लास के साथ मनाया जिसमें महिलाएं अपने घर परिवार की कुशल मंगल के लिए यह पूजा अर्चना नियमानुसार करती हैं इस मौके पर
समस्त पदाधिकारी, सदस्य, सेवादारी, मातृशक्ति व भक्तजन अमरलाल साहिब मण्डल सहित गणमान्य लोग रहे उपस्थित
(Visited 23 times, 1 visits today)