लव जिहाद और धर्मांतरण पर सरकार बनाये क़ानून : टी राजा बच्चियों को जिम नहीं शाखा जॉइन करनी चाहिये : महामण्डलेश्वर हंसाराम भीलवाड़ा। लव जिहाद और धर्मांतरण देश और प्रदेश की बड़ी समस्या है। सरकार को चाहिए कि वे लव जिहाद और धर्मांतरण को रोकने के लिए सार्थक पहल करे और कानून बनाकर इन पर रोक लगाये। यह कहना है हिंदू हृदय सम्राट और तेलंगाना विधायक टी राजा का, टी राजा रविवार को भीलवाड़ा के आजाद चौक में दुर्गा शक्ति अखाड़ा के सातवें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विशाल हिंदू सभा में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे। टी राजा ने कहा कि राजस्थान पद्मावती और हाड़ी रानी जैसी वीरांगनाओं का प्रदेश है लेकिन वर्तमान समय में युवतियों में भटकाव होता जा रहा है वे जिहादियों और विधर्मियों के हथकंडों का शिकार हो रही है। प्रदेश और देश में लव जिहाद और धर्मांतरण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कभी नाम बदलकर तो कभी प्रलोभन देकर हिंदू बहन बेटी को बहलाया फुसलाया जा रहा है तो कहीं उनका धर्म परिवर्तित कराया जा रहा है, यह सोच का विषय है। सरकार को इस पर सख़्त कदम उठाने की आवश्यकता है। टी राजा ने कहा कि आगामी 2026 तक भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा, यह संतों की मांग है। उन्होंने नारी शक्ति से आह्वान करते हुए कहा कि नारी शक्ति को ज्वालामुखी बनना है। झांसी की रानी भी अकेली थी लेकिन उन्होंने डटकर जुल्म का सामना किया था। उसी प्रकार आज की महिला को भी वही रूप लेना है। इससे पूर्व सांगानेरी गेट से दुर्गा शक्ति अखाड़ा की कार्यकर्ताओं द्वारा शौर्य संचलन का आयोजन किया गया जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए आजाद चौक में धर्म सभा में परिवर्तित हुआ। धर्म सभा को महामंडलेश्वर हंसराम ने उद्बोधित करते हुए कहा कि बच्चियो और महिलाओं को को जिम छुड़वाकर अखाड़े में शामिल करना चाहिए, जहां वे लट्ठ चलाना सीख कर अपनी रक्षा स्वयं कर सकेगी। उन्होंने कहा कि विधर्मियों को सबक सिखाने के लिए हर प्रदेश में टी राजा तैयार करना होगा। आयोजन में विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, उद्योगपति तिलोकचंद छाबड़ा, गो भक्त अशोक कोठारी सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बच्चियों को जिम नहीं शाखा ज्वाइन करनी चाहिए। महामंडलेश्वर हंसराम उदासीन
(Visited 178 times, 1 visits today)