श्री अमरापुर स्थान, जयपुर
मर्यादामूर्ति सद्गुरु स्वामी हरिदासराम जी महाराज का पंच दिवसीय जन्मोत्सव 8 मई से जन्मोत्सव में सेवा के होंगे अनेकों कार्य जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में प्रेम प्रकाश मंडल एवं आचार्य श्री सदगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज चतुर्थ पीठाधीश्वर मर्यादामूर्ति सद्गुरु स्वामी हरिदासराम जी महाराज का पंच दिवसीय 96 वां जन्मोत्सव 8 मई गुरुवार (एकादशी ) से 12 मई सोमवार तक श्रद्धा भक्ति भाव से मनाया जाएगा पंच दिवसीय उत्सव के उपलक्ष में गुरुवार 8 मई को प्रातः 7 से 9 बजे तक नित्य नियम प्रार्थना, संत महात्माओं का भजन सत्संग तत्पश्चात श्री मदभगवत गीता,श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों का शुभारंभ होगा। पंच दिवसीय जन्मोत्सव के उपलक्ष में प्रतिदिन प्रातः 7 से 9 प्रार्थना, सतगुरु स्वामी हरिदास राम जी महाराज की प्रवचन कैसेट का वाचन ,आरती साय काल 5 से 7 बजे तक भजन, स्वामी हरिदास राम जी महाराज की महिमा का गुणगान, आरती आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
12 मई सोमवार जन्मोत्सव के पावन उपलक्ष्य में प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक नित्य नियम प्रार्थना, संत महात्माओं का सत्संग, प्रवचन , तत्पश्चात श्री मदभगवत गीता, श्री प्रेम प्रकाश ग्रंथ साहिब के पाठों का भोग परायण, दीप प्रज्वलन, आरती, बधाई गीत तत्पश्यात विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
पूज्य संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया कि पंच दिवसीय जन्मोत्सव के अंतर्गत अनेक सेवा कार्यों में गौशाला में गाय माता को हरा चरा,फल , sms हॉस्पिटल के बाहरी क्षेत्र में राहगीरों को पुलाव के साथ फल एवं मिष्ठान एवं श्री अमरपुर स्थान के बाहर निरंतर चल रहे अन्न क्षेत्र में राहगीरों को छाछ, फल, शर्बत एवं मिष्ठान वितरित किए जाएंगे।
हरीदासराम महाराज जी का जन्मोत्सव 8 में से प्रारंभ
(Visited 8 times, 2 visits today)