आज दिनांक 8 मई 2025 को गौ माता की जल सेवा के लिए भामाशाह श्याम जी गुप्ता द्वारा उपलब्ध करवाई गई पानी की टंकियां को भट्टा बस्ती SHO साहब श्री मुकेश मीणा जी ने भी सहयोग किया और थाने के बाहर 2 टंकियां रखवाई एवं आश्वासन दिया कि रोज पानी भरने की सेवा करेंगे,साथ ही रॉयल स्वीट्स के मालिक राजेंद्र जी एवं अन्य जगहों पर भी आश्वासन दिया कि रोज पानी भरने कि सेवा की जाएगी। सेवा सहयोग के लिए सुनील लेखवानी जी, मोनू माथुर, इश्यू भैया, धीरू भैया, हंसराज जी टांक, मुरारी लाल जी शामिल रहे।
(Visited 13 times, 1 visits today)