50 लोगों की मौत की जिम्मेदार है भाजपा, प्रताप सिंह खाचरियावास

Listen to this article

गुजरात में नकली शराब से. 50 लोगों की मौत के लिये भाजपा सरकार
जिम्मेदार-खाचरियावास
जयपुर, 28 जुलाई, 2022 खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास
ने कहा कि गुजरात में नकली शराब से लगभग 50 लोगों की मौत हो गई है जिसके
लिये गुजरात की भाजपा सरकार जिम्मेदार है। गुजरात में शराब बंदी है फिर भी
शराब माफिया गुजरात के भाजपा नेताओं से मिलीभगत करके नकली शराब बेचते
हैं। यही कारण है कि केन्द्र और गुजरात में भाजपा सरकार होने के बावजूद शराब
माफियाओं ने नकली शराब का धंधा पूरे गुजरात में फैला रखा है। गुजरात मॉडल
की दुहाई देकर पूरे देश में वोट मांगने वाली भाजपा सरकार के नेता इन मौतों की
जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है।
खाचरियावास ने कहा कि केन्द्र में भाजपा सरकार है और गुजरात में भी है।
इसलिये नकली शराब से जिन 50 लोगों की मौत हुई है, उनके परिवारों को न्याय
नहीं मिलेगा क्योंकि शराब माफिया के कनेक्शन ऊपर तक हैं। पूरे देश में सन्नाटा
छाया हुआ है, भाजपा नेताओं को शर्म नहीं आती, वो बेशर्मी की सारी हदें पार कर
गये हैं। देश में कहीं एक मौत हो जाती है तो भाजपा नेता बडा मुददा बनाते हैं
लेकिन गुजरात में 50 मौतें हो गई और भाजपा मौन धारण किया है। भाजपा
सरकार से देश की जनता जबाव मांग रही है। क्या यही भाजपा का गुजरात मॉडल
है? जहां नकली शराब से 50 लोगों की मौत हो जाती है।
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा का चाल, चरित्र और चेहरा सिर्फ झूठ, फरेब
और धोखे पर टिका हुआ है, जनता की आवाज को दबाना और अपनी गलतियों पर
पर्दा डालकर भ्रम और झूठ की राजनीति भाजपा करती है। सावन के महीने में
गुजरात की भाजपा सरकार ने जो पाप किया है उसके परिणाम भाजपा को भुगतने
पडेगें। पहले आटा, दाल, चावल पर टैक्स लगा दिया, अब नकली शराब से 50
लोगों की मौत हो गई, ये सीधे-सीधे देश की जनता पर जुल्म है

(Visited 10 times, 1 visits today)