स्वर सम्राट मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि अर्पित

Listen to this article

मशहूर गायक मनोज मामनानी ने मोहम्मद रफी के गाने गाकर दी श्रद्धांजलि

महान गायक मोहम्मद रफी साहब की 42 पुण्यतिथि के अवसर पर मशहूर गायक मनोज मामनानी व राजेंद्र परनामी ने रफी साहब के गाने गाकर रोटरी क्लब ऑडिटोरियम में श्रद्धांजलि दी इनके अलावा करीब एक दर्जन कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर झूमने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम में एंकरिंग फेजी खान ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन गोयल, महेश पारीक, राजेश शर्मा, नरेंद्र लकी, युवा जागृति संगठन अध्यक्ष दौलत त्रिलोकानी, विनोद गर्ग, किशोर सरावगी, धीरज जमरिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे सभी फेमस गायकों ने अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया फेमस गायकों में मशहूर गायक मनोज मामनानी , राजेंद्र परनामी, सुरेंद्र जैन पारस, रजनी सिंह, शशि परनामी, कविता सिंह, अल्पना राय, हसीबा खान, निकिता कोका, शिल्पी मंगलानी आदि ने अपनी प्रस्तुति दी यह प्रोग्राम मशहूर गायक मनोज मामनानी व राजेंद्र परनामी के संयोजन में हुआ है

(Visited 4 times, 1 visits today)