मशहूर गायक मनोज मामनानी ने मोहम्मद रफी के गाने गाकर दी श्रद्धांजलि
महान गायक मोहम्मद रफी साहब की 42 पुण्यतिथि के अवसर पर मशहूर गायक मनोज मामनानी व राजेंद्र परनामी ने रफी साहब के गाने गाकर रोटरी क्लब ऑडिटोरियम में श्रद्धांजलि दी इनके अलावा करीब एक दर्जन कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर झूमने पर मजबूर कर दिया कार्यक्रम में एंकरिंग फेजी खान ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन गोयल, महेश पारीक, राजेश शर्मा, नरेंद्र लकी, युवा जागृति संगठन अध्यक्ष दौलत त्रिलोकानी, विनोद गर्ग, किशोर सरावगी, धीरज जमरिया आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे सभी फेमस गायकों ने अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया फेमस गायकों में मशहूर गायक मनोज मामनानी , राजेंद्र परनामी, सुरेंद्र जैन पारस, रजनी सिंह, शशि परनामी, कविता सिंह, अल्पना राय, हसीबा खान, निकिता कोका, शिल्पी मंगलानी आदि ने अपनी प्रस्तुति दी यह प्रोग्राम मशहूर गायक मनोज मामनानी व राजेंद्र परनामी के संयोजन में हुआ है