सूर्य ग्रहण काल में हवन कार्यक्रम को सफल किया

Listen to this article

आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट द्वारा आज सुर्य ग्रहण काल में हरिसिंह भोमिया जी आगरा रोड खानियां में विश्वजन कल्याणार्थ जप एवं हवन किया गया हरिसिंह भोमिया के गोनी महाराज, राजेन्द्र मुछमुण्डा, धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय के साथ भक्तों ने अपने अपने आराध्य इष्ट देव गणेश जी, हनुमान जी,देवी जी,शिव जी आदि सभी देवों का जाप कर व हवन आहुतियां देकर हवन के कार्यक्रम को सफल किया पाण्डेय ने बताया आज जयपुर में ग्रहण 4/32 से 5/46 तक रहा हवन की 5/46 बजे पुर्णाहुति कर सभी ने गलता जी मे स्नान शुद्धि कर गायों को चारा डाला

(Visited 110 times, 1 visits today)