अहमदाबाद में नयन सनतानी के हत्यारों को फांसी की सजा तुरंत दी जाए
जयपुर 24 अगस्त 2025 हाल ही में गुजरात राज्य के अहमदाबाद में 7Th day स्कूल में सनातनी हिंदू सिंधी बच्चे नयन गिरीश सनतानी की चाकू घोंप कर निर्मम हत्या कर दी गई। निर्मम हत्या की संयुक्त विकास समिति कड़े शब्दों में घोर निंदा करती है। समिति हर प्रकार के संघर्ष में पीड़ित परिवार के साथ है।
संयुक्त विकास समिति संयोजक नानक राम थावानी ने बताया कि महामहिम राष्ट्रपति, भारत सरकार में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी , केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा , उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को ई मेल द्वारा पत्र प्रेषित कर सरकार से इस जघन्य अपराध के दोषियों एवं स्कूल प्रशासन पर शीघ्रातिशीघ्र संवैधानिक कार्यवाही पूर्ण कर फांसी की सजा की मांग की हैं।
समिति सहसंयोजक मानसिंह शेखावत बजरंग झा , एडवोकेट सूबेदार भवानी सिंह जोधा , राम सिंह शेखावत , भूमि कृपलानी ने कहा कि आशा ही नहीं वर्ण पूर्ण विश्वास है कि समस्त सनातनियों की भावना का आदर कर शीघ्र सरकार कठोर दंड देने की कार्यवाही करेगी ।
अहमदाबाद में नयन सनतानी के हत्यारों को फांसी की सजा तुरंत दी जाए
(Visited 212 times, 2 visits today)