मुख्यमंत्री से करी विशेषाधिकारियों से मुलाकात

Listen to this article

मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा से शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेषाधिकारी (शहरी परिवहन) केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय श्री जयदीप ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से जयपुर मेट्रो फेज-2 परियोजना पर विस्तार से चर्चा की। यह परियोजना जयपुर शहर के उत्तर-दक्षिण मुख्य ट्रांजिट कॉरिडोर टोडी मोड से प्रह्लादपुरा तक प्रस्तावित है, जिसकी लंबाई लगभग 42.80 किलोमीटर होगी और कुल 36 स्टेशन होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने गत दिनों नई दिल्ली में केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर परियोजना की विस्तृत कार्य योजना (डीपीआर) का शीघ्र अनुमोदन करने का अनुरोध किया था।

(Visited 30 times, 1 visits today)