भगवान श्री झूलेलाल साईं की अमृतवाणी , श्री झूलेलाल , सिंधी समाचार राजस्थान कै द्वारा जल्द आ रही है भगवान श्री झूलेलाल साईं की अमृतवाणी,, डायरेक्टर रेखा धनकानी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्थान सिंधी समाचार राजस्थान का 1 वर्ष बहुत ही सफलता वर्ष पूर्ण हुआ है, पाठकों का भरपूर स्नेह वह आशीर्वाद प्रधान किया हम लोगों को, इस खुशी के मौके पर हमारी संस्थान सिंधी समाचार राजस्थान की ओर से एक नई भगवान श्री झूलेलाल की अमृतवाणी जल्द ही सिंधी समाज को समर्पित की जाएगी, जिसे जयपुर के मशहूर सिंधी गायकों द्वारा अपने सुरों से सजाया गया है, और जिसे हमने अपने शब्दों से पिरोया है, यह अति हर्ष का विषय है कि काफी वर्षों बाद सिंधी समाज को एक नई भगवान श्री झूलेलाल की अमृतवाणी मिलने जा रही है, यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है, इसी क्रम में आज भगवान श्री गजानन महाराज जी की पूजा अर्चना की गई, साथ ही पोस्टर पूजन भी कराया गया,
सिंधी समाज के लिए खुशी की बात
(Visited 68 times, 1 visits today)