साध पुरसनाराम सेवा मंडल जयपुर, 8 मार्च 2024 ,सिंधी समाज के प्रमुख संत स्वामी पुरसनाराम साहिब का 191वां जन्मोत्सव शुक्रवार , 8 मार्च 2024 को स्थानीय स्वामी पुरसनाराम साहिब पार्क, सेक्टर 4 ,जवाहर नगर में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। पुरसनाराम साहिब मंडल अध्यक्ष साईं मुकेश साध ने बताया कि सुबह 11:00 बजे 4 ज 34,जवाहर नगर पर धर्म ध्वजा फहराई गई। दोपहर 2:00 बजे विशाल शोभायात्रा रवाना हुई ,जो जवाहर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई सेक्टर 4 स्थित स्वामी पुरसनाराम साहिब पार्क पहुंचीं। शोभायात्रा की अगुवाई गजराज ने की। सबसे अंत में स्वामी जी का चित्र बग्घी में विराजमान था ।301 महिलाएं गुलाबी रंग की वेशभूषा में सिर पर गंगाजल पूरित कलश धारण कर मंगल गान गाती चल रहीं थीं । मुख्य कार्यक्रम के तहत शाम को 4.30 बजे भारत की प्रसिद्ध बालक मंडली कटनी (मध्य प्रदेश ) के गायक गोरधन उदासी ,दिलीप उदासी की सिंधी संगीत की प्रस्तुति से श्रद्धालु झूमने लगे। रात्रि को 191 पौंड का शाकाहारी केक काटा गया, पल्लव प्रार्थना के बाद महाआरती हुई।कार्यक्रममेंजोधपुर ,भोपाल ,अहमदाबाद ,दुबई,इंदौर ,अजमेर ,आगरा,दिल्ली,सांभरलेक,श्री डूंगरगढ़,उज्जैन,कानपुर आदि सहित कई शहरों के भक्त सम्मिलित हुए ।सिंधी समाज की समस्त पंचायतों के मुखिया ,विशिष्ट जन और आम जन सम्मिलित हुए।
सिंधी संत सद्गुरु स्वामी पुरसनाराम साहिब का 191 जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।
(Visited 18 times, 1 visits today)