राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी सफलता 25009 इनामी की गिरफ्तार।

Listen to this article

करौली पुलिस की सफलता : 25 हजार का इनामी गिरफ्तार सगी बहन के सिर में गोली मारकर हत्या का आरोपी जयपुर में काट रहा था फरारी करौली, 9 मार्च। महावीरजी थाना पुलिस की टीम ने बड़ी कार्यवाही कर सगी बहन के सिर में गोली मारकर हत्या के मामले में 4 साल से फरार चल रहे आरोपी भाई संजय उर्फ महेंद्र बर्गी को जयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नाम और वेश बदलकर यहां खेती कर रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित है। एसपी सुमित मेहरडा ने बताया कि साल 2020 में थाना मासलपुर के गांव छोलगढ़ में खेतों की निगरानी करने वाले एक परिवार के संजय उर्फ महेंद्र ने अपनी ही बहन वर्षा की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना का आरोपी भाई उस समय से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार के नाम की घोषणा की गई थी।एसपी मेहरड़ा ने बताया कि वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को सब इंस्पेक्टर कैलाश चंद और उनकी टीम को सूचना मिली कि करौली जिले के मासलपुर थाना क्षेत्र का हत्या का आरोपी संजय जयपुर में महेंद्र नाम से नाम बदलकर खेती कर रहा है।

(Visited 18 times, 1 visits today)