मन की बात सनातन धर्म के साथ।

Listen to this article

मन की बात सनातन धर्म के साथ”
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के बनीपार्क स्थित बूथ संख्या 38 के सोनारा कम्युनिटी हॉल में जयपुर के प्रमुख मंदिरों के महंत, संतगणों एवं पुजारीगण की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यकर्ताओं एवं आमजन के साथ सुना। सनातन संस्कृति के ऐतिहासिक अनुष्ठान महाकुंभ के दौरान ही जगतगुरु दिवाकर द्वारा आचार्य संत श्री श्री 1008 श्री अवधेश दास जी महाराज, गोविंद देव जी के सेवक श्री सन्मत कुमार जी, अमरापुर दरबार के पूज्य संत श्री मोनूराम साईं जी महाराज, गढ़ गणेश मंदिर के युवाचार्य श्री गौरव मेहता जी सहित 100 से अधिक संत गणों एवं पुजारियों की पवित्र उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम ने दिव्य अनुभव प्रदान किया।कार्यक्रम में जयपुर शहर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अमित गोयल जी की गरिमामय उपस्थिति रही। साथ ही, जयपुर के वरिष्ठ भाजपा नेतागण, सिविल लाइंस क्षेत्र के पार्षद एवं पार्षद प्रत्याशी गण, मंडल एवं वार्ड के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बंधुओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में उत्कृष्ट योगदान किया।सभी का आभार, अभिनंदन !!

(Visited 13 times, 1 visits today)