श्री अमरापुर स्थान जयपुर में लगाया गया दो दिवसीय चिकित्सा शिविर

Listen to this article

श्री अमरापुर स्थान जयपुर
दो दिवसीय न्यूरोथैरपी चिकित्सा शिवर का समापन शिविर के अंतर्गत 150से अधिक लोग, प्रेमी, भक्त हुए लाभान्वित जयपुर । भक्ति एवं आध्यामिक आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में डॉ लाजपतराय मेहरा न्यूरोथैरपी चिकित्सा पद्धति गुरु कृपा न्यूरोथैरपी वेलनेस सेंटर एवं श्री अमरापुर सेवा समिति जयपुर के संयुक्त तत्वधान में चल रहे दो दिवसीय निःशुल्क न्यूरोथैरपी चिकित्सा शिवर का समापन रविवार को संत मंडल के सानिध्य में हुआ।शिविर के अंतर्गत त्वचा संबंधी रोग, पाचन संबंधी रोग, श्वास संबंधी रोग, बच्चों एवं महिलाओं के संबंधित रोगों आदि अन्य रोगों का वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निःशुल्क परामर्श दिया गया।
श्री अमरपुर स्थान के व्यवस्थापक संत श्री मोनूराम जी महाराज ने बताया कि न्यूरोथैरपी चिकित्सा पद्धति एक एडवांस चिकित्सा पद्धति है, जिसमें बिना चिर फाड़, बिना मशीनों , बिना दवाओं के जटिल से जटिल रोग का इलाज संभव है। शिविर के अंतर्गत 150 से अधिक भक्त लाभान्वित हुए। शिविर के अंतर्गत मनोज बागोरिया, कल्याण सिंह जी चोमू से , विनोद बेनीवाल जी ,योगेश टाटा , बृजभूषण जी ,सृष्टि कुमारी, खुशबू कुमारी, संजय सिंह, जय किशन जी, ने अपनी सेवाए दी । संस्था के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि *डॉक्टर लाजपत राय मेहरा जो इस पद्धति के जन्मदाता है उनके मार्गदर्शन एवं मंगल अशीर्वाद से ये सेवाएं संपूर्ण स्थानों पे दी जा रही है। शिविर के समापन पर संतो द्वारा सभी सेवारत सभी चिकित्सा अधिकारीयो को पखर,प्रसाद देकर सेवा के क्षेत्र में इसी प्रकार कार्य करने हेतु आशीर्वाद दिया गया।श्री अमरापुर स्थान, जयपुर

(Visited 29 times, 1 visits today)