तिरंगा हमारा सम्मान। कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत

Listen to this article

तिरंगा हमारा सम्मान, ऑपरेशन सिंदूर नेतृत्व की जीत’ : कुमावत
तिरंगा यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
जयपुर/सीकर, 20 मई। कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि तिरंगा देश का मान-सम्मान है और इसे ऊंचा रखना हर भारतीय की जिम्मेदारी है। उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा कि पड़ोसी देश के आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सक्षम नेतृत्व में भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया। कुमावत ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए और पाकिस्तानी हमलों को नाकाम किया गया। उन्होंने कहा कि सीजफायर के बाद भारत ने साफ कर दिया कि अब बातचीत आतंकवाद और पीओके पर होगी। यह बात मंत्री जोराराम कुमावत ने ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता और भारतीय सैनिकों द्वारा पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के बाद सैनिकों के सम्मान में सीकर में आयोजित तिरंगा यात्रा में कही। सीकर में रामलीला मैदान से पशुपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत और यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। सैकड़ों युवाओं और मातृशक्ति ने भारत माता और सैनिकों के सम्मान में जयघोष के साथ यात्रा में हिस्सा लिया। यह यात्रा रामलीला मैदान से शुरू होकर पुराना दूजोद गेट, घंटाघर, चिरंजी पनवाड़ी की गली, बावड़ी गेट, जाट बाजार होते हुए अमर शहीद तात्या टोपे पार्क पहुंची, जहां सैनिकों की हौसला अफजाई की गई।
विपक्ष के सवालों पर कुमावत का पलटवार
विपक्ष द्वारा ऑपरेशन सिंदूर और ट्रंप के हस्तक्षेप पर उठाए जा रहे सवालों पर कुमावत ने कहा कि विपक्ष का काम केवल फालतू बातें करना है। उन्होंने याद दिलाया कि पहले जब 6 भारतीय सैनिकों के सिर काटे गए, तब का नेतृत्व शव वापस मांगने की हिम्मत भी नहीं जुटा सका। उन्होंने कहा कि मौजूदा नेतृत्व ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर वैश्विक मंच पर भारत की ताकत दिखाई।
राष्ट्रभक्ति का संदेश
यात्रा में पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी, भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़ सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति, युवा और शहरवासी शामिल हुए। तिरंगा यात्रा के माध्यम से सैनिकों का हौसला बढ़ाने और राष्ट्रभक्ति का संदेश देने का प्रयास किया गया।

(Visited 10 times, 1 visits today)