राधे राधे आज दिनांक 4.6. 2023 को पूर्णिमा के दिन ठाकुर श्रीजी का ज्येष्ठाभिषेक किया गया। ठाकुर श्रीजी को आज सफेद रंग का धोती दुपट्टा नई पोशाक धारण कराई गई। राजभोग के पश्चात ठाकुर श्रीजी का फूलों का मुकुट सिंगार अलंकार श्रृंगार धारण कराया गया। इसके पश्चात 12:30 बजे जलयात्रा की झांकी के दर्शन हुए । उसके पश्चात ठाकुर श्रीजी को पांच तरह ऋतु फलों का , पांच तरह दाल भिगोने का , ठंडाई , शरबत , अमरस ,कचोरी, मिठरी ,लड्डू , सलोनी का भोग लगाया गया । पुनः दर्शन वापस खोले गए और ठाकुर श्रीजी का एवं राधा रानी जी का जुगल में पंचामृत अभिषेक दर्शन हुए । उसके पश्चात ठाकुर श्रीजी की आरती हुई और सभी भक्तों में पंचामृत प्रसाद वितरण किया गया ।यह सभी सेवा महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी जी के सानिध्य में संपन्न हुई ।
(Visited 17 times, 1 visits today)