गोविन्द देव जी एवं सरस निकुंज में पार्थिव पूजन का पोस्टर विमोचन हुआ

Listen to this article

गोविन्द देव जी एवं सरस निकुंज में पार्थिव पूजन का पोस्टर विमोचन हुआ
धर्म रक्षा समीति शास्त्री नगर द्वारा 13 जुलाई को सामुहिक पार्थिव पूजन एवं अभिषेक का आयोजन होगा जिसका पोस्टर विमोचन गोविन्द देव जी मन्दिर मे महन्त अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में हुआ एवं सरस निकुंज में अलबेली माधुरी शरण जी महाराज ने किया संरक्षक रणजीत सिंह सोडाला, अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने बताया सभी तैयारियां पुरी करली गई है इस अभिषेक मे 150 यजमान जोडे से पूजन मे बैठेगें, कार्यक्रम की समीतियां गठित कर ली गई है
स्वागत समीति भवानी सिंह शेखावत, पं राम किशन शर्मा, राजेश चांवरिया, अशोक व्यास, योगेश व्यास
व्यवस्था समीति राज कुमार सैनी, मनोज चांवरिया, कालु मीणा, सुवालाल मेघवाल
भोजन समीति दिनेश मीणा, विकास शर्मा, नन्द किशोर खण्डेलवाल, हर्ष मीणा, भवानी शर्मा होगै
पूजन प्रातः दस बजे शुरु होगा यह अभिषेक डा प्रशान्त द्वारा वैदिक वद्वानों द्वारा सन्त महन्तो की उपस्थित मे सम्पन्न होगा

(Visited 13 times, 1 visits today)