60 फिट ऊंचे शिखर पे लहराई प्रेम प्रकाश धर्म ध्वजा विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी, जिला अध्यक्ष अमित गोयल सहित मुख्यमंत्री प्रतिनिधि मंडल ने किए श्री अमरापुर स्थान के दर्शन ओर लिया गुरु महाराज से आशीर्वाद,ब्रह्म मुहूर्त में पूजन, यज्ञ अनुष्ठान, हजारों की संख्या में भक्त पहुंचे गुरु के दर्शन दीदार को (भक्ति भाव से मनाया गुरु पूर्णिमा महोत्सव) जयपुर । आस्था भक्ति के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व श्रद्धा भक्ति से मनाया गया । प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में आचार्य श्री के विग्रहों की विधि विधान पूर्वक मंत्र उच्चारण द्वारा पूजा अर्चना कर नवीन पोषक धारण करवाई गई। नित्य नियम प्रार्थना के पश्चात संत महात्माओं द्वारा गुरु महिमा का गुणगान किया गया। *संत श्री मोनू राम जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि भक्त साधक की मंत्र माला सदैव एक होनी चाहिए ।हजारा हजूर पूज्य सतगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज ने अपनी ओजस्वी वाणी में गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए बताया कि गुरु अंधकार में वह दीपक है जिस के प्रकाश से कठिन से कठिन मार्ग भी सहज लगते है। श्री प्रेम प्रकाश मंडल का महा पर्व वार्षिक चैत्र मेला जो इस वर्ष महाकुंभ में सम्मिलित होने के करना मुख्य कार्यक्रम हवन यज्ञ, ध्वज वंदना का कार्यक्रम गुरु पूर्णिमा पर आयोजित हुआ। *60 फिट ऊंचे शिखर पर श्री प्रेम प्रकाश सनातन धर्म ध्वजा लहराई गई। विधानसभा स्पीकर माननीय वासुदेव देवनानी, जिला अध्यक्ष श्री अमित गोयल , किशन पोल विधायक प्रत्याशी चंद मोहन भटवाड़ा सहित पधारे मुख्यमंत्री प्रतिनिधि मंडल ने पावन श्री अमरापुर स्थान के दर्शन कर पूज्य गुरुवर सतगुरू स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज को माल्या अर्पण कर आशीर्वाद लिया ।*माननीय स्पीकर , प्रतिनिधि मंडल के अधिकारियों ने संत श्री मोनूराम जी महाराज से आचार्य सतगुरु स्वामी टेऊराम जी महाराज की जीवनी, उनकी वाणी पर विस्तृत चर्चा की । संत श्री मोनू राम जी महाराज ने प्रतिनिधि मंडल की जानकारी देते हुए बताया की यशस्वी मुख्यमंत्री महोदय को आचार्य श्री की अमोलक वाणी एवं जीवन परिचय को हिंदी पाठ्य पुस्तको में शामिल करने हेतु काफी बार मंच एवं पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है । सभी संतो ने मंत्री महोदय से आग्रह किया है कि आचार्य सदगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज द्वारा रचित वाणी,(भजन दोहे पद छंद) एवं उनका *जीवन परिचय को हिंदी पाठ्य पुस्तकों में शामिल किया जाना चाहिए !! देश विदेश से हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने आचार्य श्री के विग्रहो की पूजा अर्चना कर सदैव गुरु शिष्य के अटूट प्रेम भक्ति के लिए मंगल आशीर्वाद मांगा । *आम भंडारे में जयपुर सहित देश विदेश से आए हजारों की संख्या में भक्तों ने गुरु के लंगर का प्रसाद चखा ! गुरु पूर्णिमा महोत्सव पर पूज्य सदगुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज सहित स्वामी मनोहर लाल जी महाराज, संत मोनूराम जी महाराज, संत हरिओम लाल जी, संत नवीन, संत गुरुदास आदि संतो ने सदगुरु स्वामी टेऊँराम जी महाराज द्वारा रचित “गुरु महिमा” वाणी का गुणगान किया !!
अमापुर स्थान के मुख्यमंत्री प्रतिनिधि मंडल ने किये दर्शन
(Visited 19 times, 1 visits today)