श्रीमद भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन हुआ

Listen to this article

*श्रीमद भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन त्रिवेणी धाम के खोजी द्वाराचार्य श्री राम रिछपाल दास जी महाराज ने त्रिवेणी धाम में किया*
शाहपुरा त्रिवेणी।
ठिकाना मन्दिर श्री गोविन्द देव जी श्री गोविन्द धाम की कृपा से गौ सेवा, पितृ सेवा आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट, जयपुर श्री अंजन कुमार जी गोस्वामी मंहत ठि. मन्दिर श्री गोविन्द देव जी जयपुर के आशीर्वाद से आयोजित होने वाली श्रीमद भागवत कथा के पोस्टर का विमोचन त्रिवेणी धाम के खोजी द्वाराचार्य श्री राम रिछपाल दास जी महाराज ने त्रिवेणी धाम में किया इस अवसर पर धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय, बद्रीनाथ जी मन्दिर जांगिड़ पंचायत बडा बास अध्यक्ष तारा चन्द्र,, के के शर, राजेन्द्र गुप्ता सहित अनेक लोग उपस्थित थे। विजयशंकर पाण्डेय ने बताया की कथा व्यास डॉ. प्रशान्तशर्मा श्रीमद भागवत कथाका श्रवण करेंगे कलश यात्रा दिनाक 10 सितम्बर को प्रातः 8 बजे ठि. मन्दिर श्री गोविन्द देव जी से ब्रदीनाथ जी का मन्दिर खजाने वालो का रास्ता के लिये रवाना होंगी। कथा बुधवार दिनाक 10 सितम्बर से मंगलवार 16 सितम्बर 2025 समयः दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक बद्रीनाथ जी मन्दिर जांगिड़ बाह्मण पंचायत बडाबास खजाने वालो का रास्ता, चांदपोल बाजार, जयपुर में आयोजित होंगी।

(Visited 25 times, 1 visits today)