एकादशी पर हुआ संकीर्तन। श्री अमरापुर धाम जयपुर।

Listen to this article

श्री अमरापुर धाम हे गोपाल राधा कृष्ण गोविंद गोविंद…(एकादशी पर हुआ संकीर्तन, लड्डू गोपाल का किया गया, मनमोहक श्रृंगार…. ) महाशिवरात्रि महोत्सव पर होगा विशेष पूजन,गंगा जल से अभिषेक जयपुर। आस्था के केंद्र श्री अमरापुरा स्थान जयपुर में गुरुवार के परम पवित्र दिवस एवं विजया एकादशी पर सांय काल हरि नाम संकीर्तन किया गया। संकीर्तन के अंतर्गत भगवान श्री हरि विष्णु, लड्डू गोपाल के मधुर धुनो का उच्चारण किया गया। कृष्ण गोविंद -गोविंद गोपाल नंदलाल, जय जय राधा रमण हरि बोल आदि धुनो का संकीर्तन… किया गया। श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत मोनूराम महाराज ने संकीर्तन के साथ-साथ विजया एकादशी का महत्तम भी बताया। संतों ने बताया कि विजया एकादशी विजयश्री का मनवाचित फल देने वाली एकादशी है ।वनवास के अंतर्गत जब प्रभु श्री राम एवं लक्ष्मण माता सीता की खोज में जब जंगल जंगल घूम रहे थे! तब ऋषि मुनियों द्वारा प्रभु श्री राम को विजया एकादशी व्रत रखने का परामर्श दिया गया था, इसी के उपरांत ही उन्हें हर कार्य में विजय श्री प्राप्त हुई।कल शुक्रवार 8 मार्च महाशिवरात्रि महोत्सव श्री अमरापुर दरबार में शुक्रवार को प्रातः काल मंदिर में स्थित अमरापुरेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव जी की पूजा, अर्चना, गंगा जल से अभिषेक किया जाएगा। उसके बाद हवन यज्ञ अनुष्ठान का आयोजन होगा! तत्तप्रशात विशाल आम भंडारा होगा ! साथ ही भगवान भोले नाथ एवम भगवान प्रभु श्री राम जी की झांकी का होगा श्रृंगार।

(Visited 25 times, 1 visits today)