स्वामी टेंऊराम तुहिन्जो झंडों झूले … स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज।भगवान श्री गणेश पूजन के साथ हुआ 103वें चैत्र मेले का शुभारंभ प्रातः काल विशाल प्रभात फेरी में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब जयपुर। 22अप्रैल सोमवार के शुभ दिवस पर प्रेम प्रकाश मंडल का 103 वां चैत्र मेला पावन तीर्थ स्थल श्री अमरापुर स्थान जयपुर पर गणेश पूजन, यज्ञ अनुष्ठान ध्वजा वंदन के साथ आरंभ हुआ। प्रातः काल की मधुर वेला में प्रातः 5.30 बजे श्री अमरापुर स्थान से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई जिस में प्रेम प्रकाशियों का जनसैलाब उमड़ा।7:00 बजे से प्रार्थना, संत महात्माओं का सत्संग, संतो द्वारा गणेश पूजन तत्पश्चात गुरुदेव भगवान की अमोलक वाणी के द्वारा आशीर्वचन हुआ। परम आदरणीय गुरुवर सद्गुरु स्वामी भगत प्रकाश जी महाराज द्वारा मेले का महत्व बताते हुए कहा कि *मिलो मिलाओ मिल रहो मिलो तो मेला होए।अंतर आतम जो मिले मेला कहिए सोए । अपने आत्म स्वरूप की प्राप्ति गुरुदेव भगवान की कृपा से ही होती है। स्वामी टेंऊराम जी महाराज के चरण शरण में बैठे कर उन के पावन श्री चरणों में यहीप्रार्थना करें कि यह चैत्र का मेला निर्विघ्नं सुख पूर्वक संपन्न होए। अमरापुरा स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत श्री मोनू राम जी महाराज ने बताया कि इस पंच दिवसीय मेले का मंगल शुभारंभ प्रथम पूज्य भगवान गणेश के पूजन कर मेले के निर्विघ्नं सुख पूर्वक संपन्न के लिए प्रार्थना करी गई। संतो ने बताया कि इस पंच दिवसीय यज्ञ में प्रतिदिन प्रातः काल एवम सांय काल संत महात्मा द्वारा भक्ती का रस पान करवाया जाएगा। पंच दिवसीय महा कुंभ में देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु श्री अमरापुर स्थान पर पहुंच रहे है।26 अप्रेल को प्रातः काल की मधुर वेला में पल्लव प्रार्थना के साथ उत्सव का समापन होगा।
श्री अमरापुर स्थान जयपुर में चैत्र मेला प्रारंभ।
(Visited 23 times, 1 visits today)