मलूकपीठाधीश्वर राजेंद्रदास देवाचार्य जी महाराज के जयपुर आगमन पर पूज्य श्री अमरापुर संत मंडल द्वारा किया गया भव्य अभिनंदन, स्वागत (शोभा यात्रा में हुआ संत मिलन)
जयपुर। गुलाबी नगरी स्थित आस्था के अटूट केंद्र श्री अमरपुरा स्थान जयपुर द्वारा मलूकपीठाधीश्वर राजेंद्रदास देवाचार्य जी महाराज के जयपुर आगमन पर अमरापुरा संत मंडल द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत श्री मोहन लाल जी महाराज (संत मोनूराम जी ) ने बताया कि संतो के नगर आगमन पर संतो के पावन दर्शन एवं अभिनंदन सत्कार के अनेक प्रकार। सेवादारी मौजूद रहे ! संतों ने बताया कि संत नवीन जी महाराज , संत हरीश जी एवं अन्य प्रेमियों के संग दुशाला एवं माल्यार्पण कर संतों का दर्शन दीदार कर उनका आशीर्वाद लिया गया।
संतों ने आगे बताया कि ऐसे शुभ अवसर जीवन में कभी-कभी मिलते हैं जब ऐसे पुण्य आत्मा रूपी संतों का दर्शन दीदार होता है। दिव्य आत्मा रूपी संतो के आगमन से आज गुलाबी नगरी जयपुर धन्य हो गई है।
जयपुर शोभा यात्रा में हुआ संत मिलन श्री अमरापुर दरबार जयपुर
(Visited 49 times, 1 visits today)