प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान । DGP

Listen to this article

प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान जयपुर,25 नवम्बर। विधानसभा की 199 सीटों के लिए शनिवार की मतदान आमतौर पर शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया। डीजीपी उमेश मिश्रा ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए प्रदेशवासियों को बधाई दी है।डीजीपी कानून व्यवस्था राजीव शर्मा ने बताया कि कुछ स्थानों पर मतदान के दौरान विभिन्न दलों व प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं के आमने सामने होने के कारण तनाव की स्थिति बनी। प्रशासन और पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता की पालना सख्ती से करने पर कुछ स्थानों पर विरोध भी हुआ, परंतु सभी प्रकरणों में पुलिस एवं केन्द्रीय सुरक्षा बलों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखा। शर्मा ने बताया कि पूरे दिन समस्त पुलिस आयुक्त, रेंज महानिरीक्षक, जिला पुलिस अधीक्षक एवं उनकी टीमें निरंतर गश्त करती रहीं और प्रत्येक शिकायत या आसूचना पर त्वरित कार्यवाही की गई। चुनाव प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में करवाने हेतु पोलिंग बूथ पर पुलिसकर्मियों के अतिरिक्त सेक्टर मोबाइल दल, केंद्रीय सुरक्षा बलों की QRTs व Strike Force एवं वरिष्ठ अधिकारियों को पर्यवेक्षण अधिकारियों के रूप में नियोजित किया गया। कुछ स्थानों पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा परंतु यह सुनिश्चित किया गया कि किसी भी रूप में मतदान प्रक्रिया बाधित नहीं हो।डीजीपी क़ानून व्यवस्था ने बताया कि राज्य में पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकरणों में लगभग 77 असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार अथवा निरुद्ध किया। अब तक 7 प्रकरण चुनाव संबंधी घटनाओं के दर्ज हुए हैं। कुछ घटनाओं में अब तक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है, जिनमें फरियादी सामने आने पर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

(Visited 4 times, 1 visits today)