भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने किया मोती डूंगरी गणेश जी के दर्शन।

Listen to this article

राज्य में प्रचण्ड बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने की कामना तुष्टीकरण बनाम सनातन के बीच हुए चुनावों में अधर्म पर धर्म की होगी विजय: सीपी जोशी प्रदेश की जनता ने कुशासन के अंत के लिए की बंपर वोटिंग: नारायण पंचारिया मतपेटियां खुलने के साथ ही बंद होगा कांग्रेस की झूठी गारंटियों का पिटारा: श्रवण सिंह बगडी जयपुर, 25 नवम्बर 2023।राज्य में मतदान समाप्त होने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया, प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगडी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर जाकर विध्नहर्ता के दर्शन किए। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, नारायण पंचारिया, श्रवण सिंह बगडी सहित अन्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राज्य में भाजपा की प्रचण्ड जीत और प्रदेश के लोगों की खुशहाली की मन्नत मांगी। इस मौके पर उनका मंदिर पहुंचने पर मंदिर के महंत कैलाश शर्मा ने सभी का स्वागत किया और दुपट्टा ओढाकर पूजा करवाई।इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि आज राज्य की जनता ने कांग्रेस के कुशासन, जन विरोधी नीतियों और झूठी गांरटियों के विरोध में दिनभर लंबी लाइनों में खडे रहकर मतदान किया है। ऐसे में आने वाली 3 दिसम्बर को जब मतपेटियां खुलेगी तो कांग्रेस सरकार की विदाई का रास्ता साफ हो जाएगा। प्रदेश की जनता ने सनातन की रक्षा के लिए तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों को करारा जवाब देने के लिए बम्पर वोटिंग की है। यह चुनाव अधर्म पर धर्म की विजय का चुनाव था इसलिए पांच साल तक कांग्रेस के कुशासन का दंश झेल चुकी जनता ने रामराज्य की स्थापना के लिए भाजपा के पक्ष में वोटिंग की है। वहीं चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने कहा कि विध्नहर्ता प्रदेश के सभी लोगों के दुख दूर करे और राज्य की आमजनता को कांग्रेस के कुराज से मुक्ति दिलाने की कामना की है। राज्य में पिछले पांच सालो से लोग महिला अत्याचार और दलित उत्पीडन से परेशान रहे जिसके कारण लोगों में इस कांग्रेस सरकार के खिलाफ गहरा आक्रोश था। जनता लंबे समय से इस आक्रोश को दबाकर बैठी थी और आज ईवीएम में कमल के सामने वाला बटन दबाकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया गया है।भाजपा के प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगडी ने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने चुनावों के दौरान भाजपा नेताओं के खिलाफ निम्नस्तर की भाषा का प्रयोग किया है। इसके कारण लोगों में कांग्रेस के प्रति रोष बढ गया और लोगों ने लंबी लाइनों में कई घंटो तक खडे रहकर वोट रूपी चोट देकर कांग्रेस का दंभ तोड दिया है। अब 3 दिसम्बर को मतपेटियां खुलने के साथ ही कांग्रेस की झूठी गारंटियों का पिटारा बंद हो जाएगा।इस दौरान गणेश मंदिर पहुंचने पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित सभी भाजपा नेताओं से मिलने के लिए वहां लोगों का तांता लग गया और इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी सहित सभी ने आम लोगों से आत्मीयता से मुलाकात कर मतदान के लिए धन्यवाद दिया।

(Visited 2 times, 1 visits today)