संत श्री मोनू साईं जी ने दिया शुभ आशीर्वाद ।जयपुर के अमरापुर दरबार मैं आज संत श्री मोनू साईं जी महाराज से मुलाकात कर सिंधी शॉर्ट मूवी शराब है खराब की रिलीज को लेकर चर्चा की गई। संत मोनू साईं जी ने शुभ आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम संत महापुरुष हर अच्छे कार्य के लिए सदैव तत्पर हैं। समाज में सुधार लाना ही संतों की जिम्मेदारी है। उसके पश्चात संत श्री मोनू साईं ने सिंधी समाचार राजस्थान के डायरेक्टर रमेश भगत को शुभ आशीर्वाद देकर धार्मिक पुस्तक भेंट की।
(Visited 169 times, 1 visits today)