स्वामी टेऊँराम जल मंदिर का लोकार्पण हुआ जयपुर

Listen to this article

आज मंगलवार 12 सितंबर को मानसरोवर, सैक्टर 53,54 सरयू पथ पर स्थित *सतगुरु टेंऊँराम उद्यान* के बाहर विधायक कोटे से बनाये गये सदगुरू स्वामी टेऊराम जल मंदिर का लोकार्पण श्री अमरापुर स्थान सन्त मंडली एवम सन्त श्री मोनूराम जी महाराज व विधायक अशोक लाहोटी ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर भव्य समारोह में सन्तों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ,समारोह में पार्षद भारती लख्यानी, पार्षद आशीष शर्मा, पार्षद मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे ! विधायक लाहोटी ने कहा कि सांगानेर क्षेत्र में एसे और भी प्याऊं बनाये जा रहे हैं ताकि राहगीरों को जल सुलभ हों ! सन्त मोनुराम जी महाराज ने एसे पुनीत कार्य करने पर विधायक लाहोटी व उपस्थित पार्षदों को दुपट्टे पहनाकर व प्रसाद देकर आशीर्वाद दिया मंच का संचालन पूर्व पार्षद मुकेश लख्यानी ने किया ! इस अवसर पर श्रीअमरापुर नवयुवक मंडल व प्रेम प्रकाश महिला मण्डल एवम सेवा मंडली के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के अतिरक्त स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही ! अंत में प्रवक्ता बी॰डी॰ टेकवानी ने धन्यवाद दिया।

(Visited 21 times, 1 visits today)