भगवान झूलेलाल सेवा समिति(रजि.), मानसरोवर, जयपुर आगामी 04 सितम्भर 2025(गुरुवार) को आयोजित होने वाले 11वें सामूहिक विवाह समारोह को सफलता पूर्वक आयोजित करने हेतु सेवा समिति की कार्यकारिणी की बैठक में अध्यक्ष श्री गिरधारी संभनानी जी ने श्रीमती शोभा बसंतानी को मुख्य संयोजिका, डॉ. ईश्वर दास तारानी को समन्वयक प्रमोद नावानी व नन्दलाल वासूजा जी को संजोजक पीयूष बच्चानी जी को मीडिया प्रभारी का दायित्व प्रदान किया गया.प्रवक्ता मूलचंद बसंतानी ने बताया की विवाह सम्मेलन का सम्पूर्ण संचालन व विभिन्न समितियों का सुचारु रूप से गठन करने का दायित्व भी कोर कमेटी की बैठक में लिया गया इससे पूर्व में 10 वे सामूहिक विवाह सम्मलेन तक 98 कन्याओं का विवाह समिति द्वारा कराया गया हे, इस विवाह सम्मलेन में सिंधी समाज के भामाशाहो द्वारा तन, मन व धन से बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं एवं कन्याओं के लिए उपहार भेट करते हे इस वर्ष भी सिंधी समाज की कन्याओं का विवाह भगवान झूलेलाल सेवा समिति मानसरोवर द्वारा कराया जायेगा.उपरोक्त विवाह सम्मेलन हेतु इच्छुक अभ्यर्थिओं द्वारा पंजीयन(रजिस्ट्रेशन) आवेदन फार्म 15 अगस्त 2025 तक से निम्नलिखित स्थान से प्राप्त व जमा कराये जा सकेंगे:
सामूहिक विवाह की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण बैठक।
(Visited 43 times, 5 visits today)