मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरु पूर्णिमा महोत्सव में हुए शामिल, परमपूज्य श्री कमलेश जी महाराज का सम्मान कर लिया आशीर्वाद जीवन में गुरु ही दिखाता है सही राह गुरु पूर्णिमा पर्व हमारी संस्कृति की गुरु-शिष्य परम्परा का परिचायक मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जयपुर, 12 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा शनिवार को जयपुर के जेईसीसी, सीतापुरा में आयोजित गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल हुए। श्री शर्मा ने महोत्सव में गायत्री भवन सांगानेर व सिद्धपीठ धाम मुहाना के परम पूज्य श्री कमलेश जी महाराज का सम्मान कर आशीर्वाद प्राप्त किया।मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि गुरु का जीवन में विशेष महत्व होता है तथा गुरु ही हमें जीवन में सही राह दिखाता है। संत-महंत, ऋषि-मुनि एवं गुरु अपने ज्ञान के माध्यम से हमें अंधकार से उजियारे की ओर लेकर जाते हैं। गुरु पूर्णिमा का पर्व हमारी संस्कृति में गुरु-शिष्य परम्परा का परिचायक है।उन्होंने कहा कि श्री कमलेश जी महाराज के समर्पण भाव से पूरे क्षेत्र में उनका विशेष प्रभाव है। शर्मा ने इस दौरान वहां उपस्थित भक्तजनों का भी अभिवादन किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित रहें।
मुख्यमंत्री शर्मा गुरु पूर्णिमा महोत्सव में हुए शामिल
(Visited 5 times, 1 visits today)