चेटीचंड सिंधी मेला समिति 2025 अध्यक्ष पद के समर्पित दावेदार – समाजसेवी दौलत त्रिलोकानी
जयपुर सिंधी समाज की शीर्ष संस्था चेटीचंड सिंधी मेला समिति के वर्ष 2025 – अध्यक्ष पद के चुनाव में दौलत त्रिलोकानी एक प्रबल दावेदार हैं।समाजसेवी दौलत त्रिलोकानी जयपुर जिला कलेक्टर व सर्व समाज की कई संस्थाओं से समाज सेवा के लिए सम्मानित हो चुके हैं।पिछले लगभग 32 वर्षों से लगातार समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले एवं सब को साथ लेकर चलने वाले दौलत त्रिलोकानी समाजसेवा व आपसी मेलजोल के चलते वर्ष 2025 के अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं।
जयपुर शहर की अधिकतर सिंधी पंचायतों का इनको परोक्ष एवं अपरोक्ष रूप से समर्थन प्राप्त है।
इनके पास हर क्षेत्र मे कार्यकर्ताओं की एक मजबूत टीम है एवं समाज को तन-मन-धन की सेवा करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी इनसे जुड़े हुए हैं।
दौलत त्रिलोकानी एक ऐसी शख्सियत है जो समाज की सेवा के लिए हमेशा हर समय तत्पर रहते हैं एवं लोगों के सुख-दुख में काम आते हैं। दौलत त्रिलोकानी हर वर्ष पक्षियों के परिंदे, रक्तदान शिविर, सर्दियों में जरूरतमंदों को कंबल वितरण, पोषबड़ा महोत्सव, शिवरात्रि महोत्सव, माता का जागरण, वृक्षारोपण, पानी की प्याऊ लगवाना, जरूरतमंदों की हमेशा सेवा करना जैसे अन्य कई समाज सेवा के नेक कार्यों से जुड़े हुए हैं। समाजसेवी दौलत त्रिलोकानी समाज के किसी भी चुनाव या किसी भी कार्यक्रम में हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं
समाजसेवी दौलत त्रिलोकानी सिंधी समाज की पहली पसंद
(Visited 40 times, 1 visits today)