भामाशाह राजन सरदार, करेंगे शहीद परिवारो को सहयोग

Listen to this article

भामाशाह राजन सरदार, करेंगे शहीद परिवारो को सहयोग
(नेपाल जैन जी आन्दोलन में मृतको के परिवारो की मदद)
जयपुर/ काठमाण्डौ:- अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच के प्रमुख प्रेरक सदस्य जम्बुदीप पदम श्री अवार्डी जयपुर शहर के प्रमुख भामाशाह राजन सरदार ने मंच की कार्य-योजना को महत्व देते हुऐ नेपाल राष्ट्र में हाल ही में हुऐ जैन जी आन्दोलन मे शहीद हुए 72 परिवारो के सदस्यो को दीपावली उत्सव पर अपनी संस्था अमृत ग्रुप द्वारा आर्थिक सहायता अन्तर्राष्ट्रीय समरसता मंच के माध्यम से देंगे। मंच के मुख्य सलाहकार डॉ0 कुलदीप प्रसाद शर्मा एडवोकेट ईस्ट-वेस्ट लॉ फर्म नेपाल ने बताया की नेपाल सरकार के प्रथम उपराष्ट्रपति न्यायमूर्ति परमानन्द झा द्वारा प्रमुख समाज सेवी व जम्बुद्दीप पदम श्री अवार्ड से सम्मानीत राजन सरदार का सम्मान पूर्व में नई दिल्ली में किया गया था। उस सम्मान की गरिमा को बढाते हुऐ नेपाल राष्ट्र के इस दुःख की घड़ी में अपनी सस्था अमृत ग्रुप के सहयोग से शहीदो को आर्थिक सहयोग राशी उनके परिवारो को नेपाली दुतावास नई दिल्ली के राजदुत महोदय डा0 शंकर शर्मा द्वारा भिजवाई जायेगी। राजन सरदार के इस कार्य से अन्य प्रेरक सदस्य भी प्रेरित होंगे।

(Visited 10 times, 1 visits today)