शोले और राज मंदिर का अर्ध शतक
फ़िल्म और राजमन्दिर दोनों के 50 साल पूरे
राजमन्दिर सिनेमा में रखी गई शोले फ़िल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग
राज मंदिर को सजाया कर अतिथियों का किया गया स्वागत
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दियाकुमारी ने की शिरकत जयपुर -09/05/2025 जयपुर में आईफा समारोह -2025 का आज दूसरा दिन है।आईफा के तहत राजमंदिर में आज शोले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। रमेश सिप्पी और सूरज बड़जात्या सहित फिल्म से जुड़े कई लोगों ने अपने अनुभव साझा किए। इस मौके पर फिल्म ‘शोले’ और राज मंदिर सिनेमा घर दोनों ही इस साल अपनी गोल्डन जुबली मना रहे हैं। राज मंदिर पहुंचीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा- बचपन से सूरज बड़जात्या की हर फिल्म देखी है। जो फिल्में आप लोगों ने बनाई है, वो यादगार हैं।सुराणा परिवार को बधाई देते हुए उन्होंने कहा- मैं यहाँ बेटी की हैसियत से आई हूं।राजमंदिर के सुराणा परिवार से हमेशा पारिवारिक नाता रहा है।उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा- मुझे याद है। मेरे पिता जी थे, तब से राज मंदिर परिवार से नाता रहा है। मैं यहां डिप्टी सीएम के नाते नहीं, बल्कि एक बेटी के तौर पर आई हूं। बहुत खुशी की बात है कि आईफा के 25 साल और राज मंदिर के 50 साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने सिनेमा हॉल से जुड़ी अपनी यादों का भी ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि – राज मंदिर से मेरी बहुत यादें जुड़ी हैं। मेरी कोशिश रहती थी कि बॉक्स में मुझे जगह मिल जाए। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रमेश सिप्पी और सूरज बड़जात्या की फिल्मों की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी फिल्में माइलस्टोन है, जिन्होने इतिहास बनाया है। इस मौके पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मौज़ूद रहे।
फिल्म शोले और राजमंदिर का हुआ अर्धशतक।
(Visited 29 times, 1 visits today)