उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आईफा अवार्ड 2025 में की शिरकत

Listen to this article

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आईफा अवार्ड 2025 में की शिरकत जयपुर, 08 मार्च 2025। गुलाबी नगरी आज फिल्मी सितारों से गुलजार है। इस मौके पर जेईसीसी में आयोजित आईफा अवार्ड 2025 समारोह में माननीया उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शिरकत की। समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में फिल्म एवं पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। आईफा के माध्यम से राजस्थान की पर्यटन, कला एवं संस्कृति को विश्व स्तर पर प्रचारित करने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि फिल्म जगत से जुड़े लोग राजस्थान की धरती पर आएंगे तो उन्हें पूर्ण सहयोग मिलेगा। बेहतरीन लोकेशन की बात हो, चाहे रेतीले धोरों की बात हो या फिर महल किलों की, हरे-भरे अभ्यारण की बात हो या फिर सपाट मैदाने और प्राचीन मंदिरों की, यहाँ सब मिलेगा।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन ‘विकसित भारत’ के निर्माण में फिल्म एवं पर्यटन क्षेत्र भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। इससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे।उपमुख्यमंत्री ने वहां मौजूद फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को आश्वस्त किया कि न सिर्फ राजस्थान का पर्यटन विभाग, बल्कि पूरी सरकार और राजस्थान के 8 करोड लोग राजस्थान को विकसित बनाने के लिए कृत संकल्पित हैं। उन्होंने कहां की राजस्थान के दरवाजे हमेशा खुले हैं, बस जरूरत है यहां आकर तमाम संभावनाओं को मूर्त रूप देने की, जिसमें यह कार्यक्रम और इससे जुड़े हुए लोग बड़ी मदद कर सकते हैं। उप मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं भी दी। इस मौके पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और फिल्म जगत से जुड़े कई सितारे मौजूद रहे।

(Visited 17 times, 1 visits today)