चुनाव कराने की उठी मांग। पूज्य सिंधी पंचायत समिति निवारू झोटवाड़ा जयपुर

Listen to this article


जयपुर पूज्य सिंधी पंचायत समिति निवारू के अध्यक्ष के कार्य से असंतुष्ट होकर समिति के तीन अधिकारियों ने सामूहिक रूप से मिलकर दीया इस्तीफा । और साथ ही लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव कराने की रखी मांग । समिति के उपाध्यक्ष गौरीशंकर पंजवानी ने बताया कि अध्यक्ष द्वारा ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है जो समाज हेतु समर्पित हो या संतोषजनक हो। इसके अलावा उपाध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए बताया कि अध्यक्ष किसी की मानते नहीं है अपनी मनमानी करते हैं इसी मनमानी से परेशान होकर पूज्य सिंधी पंचायत समिति निवारू झोटवाड़ा के तीन अधिकारियों ने मिलकर सामूहिक रूप से दिया इस्तीफा। पंजवानी ने बताया कि समाज भी चाहता है कि लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव होने चाहिए। अगर अध्यक्ष समाज की बात को मान लेता है तो शीघ्र ही चुनाव कराएंगे अन्यथा हमें बड़ी पंचायत सेंटर पंचायत में उनके विरोध में अपनी पीड़ा रखनी पड़ सकती है।

(Visited 94 times, 1 visits today)