सबसे स्पेशल बनेगा हमारा जयपुर प्रताप सिंह खाचरियावास

Listen to this article

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शास्त्री नगर स्थित कामधेनू शॉपिंग सेंटर में 3 किलोमीटर पैदल घूम कर विकास कार्यो का लिया जायजा, विकास समिति द्वारा कराए जा रहे कार्यों का किया उद्घाटन एवं उनकी की प्रशंसा। जयपुर 10 जून, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज वार्ड नंबर 35 पीतल फैक्ट्री के सामने कामधेनू शॉपिंग सेंटर शास्त्री नगर स्थित श्याम मार्ग बनीपार्क विस्तार योजना विकास समिति के तत्वधान द्वारा करवाएं गए सौंदर्यकरण के कार्यों का उद्घाटन किया। श्याम मार्ग बनीपार्क विस्तार योजना विकास समिति के द्वारा वर्षों से चल रहे कचरे के अवैध डिपो को हटाकर वहां पर बड़े लोहे के जंगले, घास, गमले एवं पौधे लगाकर सुंदरीकरण का कार्य किया गया है। इससे क्षेत्र में चल रहा अवैध कचरे के डिपो पर भी लगाम लगी एवं इसके चलते कॉलोनी के मुख्य द्वार कामधेनू शॉपिंग सेंटर शास्त्री नगर वाली सड़क पर विशाल सौंदर्य करण होने से कॉलोनी में मुख्य मार्ग पर सुंदरता भी बढ़ी। मंत्री खाचरियावास ने कहा कि इस प्रकार यदि विकास समिति आगे बढ़कर सरकार का सहयोग करेंगी तो वह दिन दूर नहीं है जब राजधानी जयपुर भारत का सबसे स्वच्छ शहर होगा। उन्होंने आज लगभग 3 किलोमीटर तक पैदल घूम कर कॉलोनी का मौका मुआयना किया तथा साफ सफाई एवं किए गए विकास कार्यों का जायजा लिया। उनके साथ आज दौरे में जेडीए, नगर निगम के उच्च अधिकारी भी साथ रहे।
मंत्री खाचरियावास ने कहा कि वार्ड नंबर 35 में समस्त विकास कार्यों को पूर्ण कर दिया गया है तथा पीतल फैक्ट्री चौराहे पर भी अतिक्रमण हटाकर वहां 100 फुट चौड़ी रोड बना दी गई है तथा आने वाले 15 दिन के भीतर पीतल फैक्ट्री शास्त्री नगर चौराहा क्षेत्र का सर्वोत्तम चौराहा होगा। उन्होंने जेडीए के अधिकारियों से पीतल फैक्ट्री चौराहे पर रोड के बीचो बीच रात्रि में चमकने वाली कैट आई सिविल लाइंस की तरह लगाने का निर्देश दिया। मंत्री खाचरियावास ने बताया कि लगभग एक करोड़ 91 लाख की लागत से श्री बाबा चमत्कारेश्वर महादेव मार्ग पानीपेच तिराहे से चांदपोल तक की सड़क का नव निर्माण डामरीकरण का कार्य संपूर्ण हो चुका है। इसके बेहतरीन बनने से चारदीवारी में जाने वाले समस्त वाहनों को बेहतर रोड की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पीतल फैक्ट्री चौराहा बेहतरीन बनने से शास्त्री नगर, विद्याधर नगर जाने वाले वाहनों को भी बेहतर रोड की सुविधा प्राप्त होगी।
आज मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ स्थानीय पार्षद मनोज मुदगल, विकास समिति के पदाधिकारी- सुभाष पाराशर, मेघ जैन,हजारी लाल खंडेलवाल, कुलभूषण अग्रवाल, बाबूलाल जैन, अनिल जेठलिया, पवन जैन, अमरचंद मालपानी, उत्तम डूंडलोदीया, अनुपम शर्मा सहित सैकड़ों महिलाएं एवं स्थानीय नागरिक शामिल हुए।

(Visited 47 times, 1 visits today)