पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक कॉन्फ्रेंस मुख्यमंत्री ने किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत जयपुर, 05 जनवरी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जयपुर पहुंचने पर उनका स्वागत किया। मोदी जयपुर में आयोजित होने वाली तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशक व महानिरीक्षक कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे।इस दौरान राज्यपाल कलराज मिश्र, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, सांसद सीपी जोशी, घनश्याम तिवाड़ी, श्री रामचरण बोहरा, महापौर श्रीमती सौम्या गुर्जर, पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, अरूण चतुर्वेदी, पूर्व विधायक सतीश पूनियां, श्रीमती अलका गुर्जर, अशोक परनामी, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यूआर साहू, जयपुर कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसफ सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
(Visited 11 times, 1 visits today)