जयपुर, 24 मई। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय, जयपुर पर आज संविधान बचाओ संगोष्ठी आयोजित हुई जिसमें राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा तथा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने प्रदेश कांग्रेस विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग से जुड़े अधिवक्ताओं को सम्बोधित किया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेशभर में चलाये जा रहे संविधान बचाओ अभियान के तहत् आज मुख्यालय जयपुर पर संविधान बचाओ संगोष्ठी विधि, मानवाधिकार एवं आरटीआई विभाग के तत्वाधान में आयोजित हुई जिसमें उपस्थित अधिवक्ताओं को सम्बोधित करते हुये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा के शासन में देश के संविधान को कमजोर करने का कार्य सत्ता में बैठे लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाये गये संविधान को लागू किया तथा संविधान में प्रदत्त अधिकारों को देने के साथ ही संवैधानिक कत्र्तव्यों का निर्वहन भी तत्परता से किया। उन्होंने कहा कि आज संवैधानिक पदों पर बैठे लोग पद की गरिमा के विपरीत पार्टी कार्यकर्ता के रूप में कार्य रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान में अंता विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक को न्यायालय से तीन वर्ष की सजा मिलने पर भी विधि अनुसार विधानसभा की सदस्यता को 25 दिन तक रद्द नहीं किया गया, केवल विधिक् राय के नाम पर इतने दिनों तक प्रकरण को खींचने का कार्य किया जबकि अतिरिक्त महाधिवक्ता से राय लेना आवश्यक नहीं था और यदि राय मांगी भी गई तो इतने दिन नहीं लगते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अपने नेताओं के अलग नियम चाहती है और विपक्षी नेताओं के लिये नियमों के अलग मापदण्ड बनाये हुये हैं। उन्होंने कहा कि श्री राहुल गॉंधी की सदस्यता मात्र 24 घण्टे में समाप्त कर मकान तक खाली करवा लिया था भाजपा की केन्द्र सरकार ने, किन्तु राजस्थान में भाजपा विधायक की सदस्यता समाप्त करने में 25 दिन लगा दिये। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मुख्य चुनाव आयुक्त को चुनने की समिति से भाजपा की केन्द्र सरकार ने उच्चत्तम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को हटा दिया और अब महाराष्ट्र में विधानसभा व लोकसभा चुनावों में वोटर लिस्ट में जो मतदाताओं की संख्या बढ़ गई उसकी जानकारी मांगने पर भी नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गॉंधी को चुनाव आयोग द्वारा जानकारी प्रदान नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि आश्चर्यजनक रूप से आज भाजपा की केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार संविधान के प्रावधानों की धज्जियां उड़ा रही है। उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का कत्र्तव्य है कि पार्टी हितों से ऊपर उठकर निष्पक्षता के साथ अपने कत्र्तव्यों का निर्वहन करे, किन्तु भाजपा शासन में संवैधानिक पदों पर बैठे लोग पार्टी का प्रचार करते हुये दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के शासन में कार्यक्रम सरकार द्वारा आयोजित हो रहे हैं किन्तु उन कार्यक्रमों में पार्टी का प्रचार किया जा रहा है जो कि नियम विरूद्ध भी है और आमजन के धन का दुरूपयोग भी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग विपक्ष के नेताओं की आवाज दबाने के लिये किया जा रहा है, आज ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई जैसी संस्थायें निष्पक्ष रूप से कार्य करने की बजाए भाजपा के ईशारे पर विपक्षी नेताओं पर दबाव बनाने के लिये कार्य कर रही है। इस अवसर पर श्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने स्वयं द्वारा वकालत करने के संस्मरणों को भी सुनाया।
इस अवसर पर पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी. पी. जोशी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर द्वारा ड्राफ्ट कमेटी के चेयरमेन के रूप में जो संविधान दिया उसे लागू करने के साथ ही मजबूत करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की सरकारों ने पूरे देशभर में संविधान के प्रावधानों के तहत् कार्य करते हुये आम आदमी के अधिकारों को मजबूती से निष्पादित किया तथा संवैधानिक संस्थाओं को ताकतवर बनाकर निष्पक्षता के साथ इन संस्थाओं को कार्य करने का अवसर प्रदान किया, किन्तु भाजपा की सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग किया तथा इन्हें पंगु बनाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में संघीय ढांचा तार-तार हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने राज्यों की वित्तीय स्वायत्ता पर प्रहार किया है जो हमारे संविधान के प्रावधानों व संघीय ढांचे पर कुठाराघात है। उन्होंने कहा कि आज राजभवन और मुख्यमंत्री कार्यालय आमने-सामने खड़े दिखाई देते हैं जो कि संघीय ढांचे के कमजोर होने के स्पष्ट संकेत हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस नेताओं का कत्र्तव्य है कि वे देश को एक सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले संविधान की रक्षा के लिये हर सम्भव कार्य करें।इस अवसर पर विभाग के प्रदेशाध्यक्ष श्री कुलदीप पूनियां ने सभी उपस्थितजनों का स्वागत किया तथा संविधान बचाओ अभियान के तहत् प्रदेशभर में अधिवक्ताओं से जुडऩे की अपील की।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संविधान बचाओ संगोष्ठी का आयोजन
(Visited 8 times, 1 visits today)