जय हिंद तिरंगा सभा सांकेतिक यात्रा काआयोजन

Listen to this article

जय हिंद तिरंगा सभा,सांकेतिक यात्रा का आयोजन किया जयपुर 24 मई 2025 भारतीय सेना के अदम्य साहस , पराक्रम से पाकिस्तानी आतंकवादी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने के लिए चलाए गए *ऑपरेशन सिंदूर* की सफलता को सैल्यूट करने के लिए , समाज के बीच राष्ट्रविरोधी तत्वों की पहचान कर लोकतांत्रिक तरीके से प्रशासन के सहयोग से दंडित करने की कार्यवाही करने के लिए *तिरंगा सभा🇮🇳* व सांकेतिक यात्रा का आयोजन संयुक्त विकास समिति एवं श्री झूले लाल सेवा समिति द्वारा किया गया। इस अवसर पर भारतीय सेना , राजस्थान पुलिस के अनुभवी सेवानिवृत अधिकारी , पार्षद , गणमान्य व्यक्तियो सहित मातृशक्ति एवं बाल गोपाल उपस्थित रहें ।
संयुक्त विकास समिति संयोजक नानक राम थावानी ने बताया कि इस अवसर पर पाकिस्तान मुर्दाबाद , हिंदुस्तान जिंदाबाद , भारत माता की जय , वंदे मातरम , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद , जय शिवा सरदार की जय महाराणा प्रताप की , एक ही नारा एक ही नाम जय श्री राम जय श्री राम, जयकारा वीर बजरंगी हर हर महादेव सहित राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत जोशीले नारे लगाए गए।
श्री झूले लाल सेवा समिति अध्यक्ष वासदेव रुपानी ने बताया कि बाल संस्कार शिविर गोबिंद नगर ट्रांसफार्मर 80 फीट नांगल रोड जगदंबा स्कूल के पास झोटवाड़ा पर शनिवार 24 मई 2025 सांय 6.00 बजे तिरंगा सभा का आयोजन किया गया।
संयुक्त विकास समिति सहसंयोजक मानसिंह शेखावत ने बताया कि इस अवसर पर समाजसेवी राजेंद्र कारोढ़िया , पार्षद रणवीर सिंह , एडवोकेट सूबेदार भवानी सिंह जोधा , राजावत , ओम प्रकाश जी , भंवर सिंह राजावत , राम सिंह शेखावत , श्याम सुंदर गुप्ता , ठाकुर हरिरामानी , जय हरिरामानी , विकास सुखलानी , भूमि कृपलानी , सोनिया रामनानी , हिना चंदानी , बीरमा बाईसा , लीलावन्ती रावलनी , कोमल , कंचन वरदानी , जमुना माता , कविता लालवानी, रजनी मूलचंदानी,बालसैनिक हिमांश थावानी तनिष्क थावानी , यूवी सुखलानी सहित गणमान्य व्यक्तियो ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर भारतीय सेनाओं को सैल्यूट किया ।

(Visited 13 times, 1 visits today)