फूलों की होली एवं भजन संध्या का हुआ आयोजन

Listen to this article

आज श्री प्रेम कुमार गोस्वामी, हितेन्द्र गोस्वामी वृन्दावन धाम छोटी सरकार के सान्निध्य में गोकुल वाटीका जवाहर सर्किल पर फुलों की होली एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ सुरेश टांक, राजेन्द्र, विष्णु ने सभी आगंतुकों का दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया विष्णु टांक ने बताया हर वर्ष फागोत्सव में फुलों की होली खेली जाती है एवं राधाकृष्ण स्वरूप झांकी सजाई गई महिलाएं कोमल, रश्मि, ममता,मंजु, अंजना, आस्था ने भजनों मैं नृत्य किया
नैणा निचा करल श्याम से मिलावली कांई

(Visited 87 times, 1 visits today)