मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की बांसवाड़ा/जयपुर, 2 मार्च। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को बांसवाड़ा के तलवाड़ा स्थित शक्ति पीठ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में सपरिवार विधि-विधान से पूजा अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।इससे पहले हेलीपैड पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का विधायक श्री श्रीचन्द कृपलानी, श्री कैलाशचन्द्र मीणा, बांसवाड़ा जिला प्रमुख श्रीमती रेशम मालवीया, जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव, पुलिस अधीक्षक श्री हर्षवर्धन अगरवाला सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया।
(Visited 14 times, 1 visits today)