जयपुर परकोटा गणेश मंदिर में पौष बड़ा महोत्सव

Listen to this article

जयपुर गणेश जी महाराज की सजी फूल बंगले की झांकी गणेश जी महाराज को लगाया हलवे बड़े का भोग प्रथम पूज्य का भजनों के माध्यम से हुआ गुणगान संत महंतों के सानिध्य में हुई महाआरती जयपुर एंकर नव वर्ष के प्रथम बुधवार को गणेश मंदिरों में पौषबड़े का आयोजन हुआ इसी कड़ी में चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में पंडित राहुल शर्मा के सानिध्य में गणेश जी महाराज को प्रातः पंचामृत से अभिषेक कर नवीन पोशाक धारण कराई युवाचार्य पंडित अमित शर्मा ने बताया की गणेश जी महाराज को फूल बंगले में विराजमान कर हलवे व बड़े का भोग लगाया गया संत महंतों के सानिध्य में गणेश जी महाराज की महा आरती का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महाआरती में शिरकत की और गणेश जी महाराज की पूजा-अर्चना कर देश प्रदेश में सुख-समृद्धि की कामना की इस मौके पर श्रद्धालुओं को दोनों प्रसादी वितरण की ख्यातनाम भजन गायकों द्वारा प्रथम पूज्य का गुणगान हुआ इस अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को बंदरवाल माला से सजाया गया मंदिर में विशेष सजावट की गई मंदिर में पधारे संत महंतों का महंत परिवार की ओर से माला दुपट्टा प्रसाद देकर सम्मानित किया

(Visited 5 times, 1 visits today)