प्रेस वार्ता जयपुर। पेपर लीक मामलों में कांग्रेस सरकार से जुड़े लोग शामिल है, राजस्थान सरकार सीबीआई जांच क्यों नहीं करवातीः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी राजस्थान की सरकार को चला रहे है दो राह के पायलटः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी महंगाई रैली में राहुल गांधी महंगाई के मुुद्दे को भूलकर हिंदु बनाम हिंदुत्व पर भाषण देते हैः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के दावेदार ही राजस्थान में बगावत कर देते हैः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी गहलोत कहते है कि महिलाओं द्वारा दर्ज कराए गए 56 फीसदी मामले झूंठे है, सरकार की संवेदनहीनता का उदाहरण हैः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी जयपुर, 04 जनवरी 2023। भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, भाजपा द्वारा राजस्थान की 128 विधानसभाओं में जन आक्रोश महासभाओं हो चुकी है, शेष विधानसभाओं में 10 जनवरी तक महासभाएं पूर्ण कर ली जाएगी। जन आक्रोश यात्रा के द्वारा 62 हजार 211 नुक्कड़ सभाएं एवं चौपाले हो चुकी है, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 2 करोड़ 25 लाख लोगों से संपर्क किया गया और 92 लाख से अधिक आरोप पत्र वितरित किये जा चुके है तथा पूरे प्रदेश में 1 लाख 15 हजार किलोमीटर रथ यात्राएं हुई। डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है, सांप्रदायिकता, वैमनस्यता एवं धार्मिक उन्माद फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही नहीं करते। करौली, जोधपुर, भीलवाडा में हुए सांप्रदायिक उन्माद राज्य में बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है। अतीत में राजस्थान की छवि शांति, समृद्धि और राष्ट्रीय गौरव को प्रकट करने वाली थी और पर्यटकों के पंसद का राज्य माना जाता रहा है, लेकिन राजस्थान कांग्रेस के 4 वर्षाे के शासन मंे अराजकता और खतरनाक कट्टरता में बहता हुआ राजस्थान बना दिया है। कानून व्यवस्था लचर होने से बच्चियां और महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है। बलात्कार के मामलों को लेकर राजस्थान के वरिष्ठ मंत्री विधानसभा में कहते है कि मर्दो का प्रदेश है, कहा गई मर्दानगी जब कन्हैयालाल की गर्दन उड़ाई गई। मुख्यमंत्री भी कहते है कि महिलाओं की ओर से 56 फीसदी दर्ज कराए गए मामले झूंठे होते है, अशोक गहलोत इन मामलों में कितने बड़े सांख्यिकी और गणितीय विशेषज्ञ हो गए है, इतनी सटिकता के साथ प्रतिशत बता रहे है, यह बोलना सरकार की संवेदनहीनता का बहुत बड़ा उदाहरण है। डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि, 2019 के लोकसभा चुनाव के घोषणा-पत्र में देशद्रोह कानून को खत्म करने की बात कांग्रेस ने कहीं, गहलोत सरकार ने अपने मंत्रियों और विधायकों पर ही देशद्रोह के मुकदमे दर्ज करवाये।
डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने जो युवाओं को रोजगार, किसानों की कर्जमाफी के वादे किए, उसमें से एक भी वादा पूरा नही कर पाई, राजस्थान में पेपर लीक होना आम बात हो गई है, एक के बाद एक पेपर लीक के मामले सामने आ रहे है। कांग्रेस सरकार में क्राइसिस के कारण जनता के बीच क्रेडिबिलीटी खो चुकी है, अभी तक राजस्थान में हुए पेपर लीक मामलों में निश्चित रूप से कांग्रेस सरकार से जुड़े लोग शामिल है, इसी वजह से कांग्रेस सरकार सीबीआई जांच नहीं करवाती है। बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा करते हुए पेपर लीक मामले की श्रृंखला बना दी है, इन पेपर लीक मामलो से सरकार के प्रतिनिधि प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुडे हुए है। डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि, देश विरोधी संगठनों को पालने का काम भी कांग्रेस सरकार के संरक्षण मंे हो रहा है, पीएफआई जैेसे कटठरपंथी एवं देश विरोधी संगठन को रैली निकालने की अनुमति देने से ऐसे संगठनों को प्रश्रय मिलता है। डॉ. त्रिवेदी ने कहा कि, राहुल गांधी ने अपै्रल 2021 में महंगाई रैली में जयपुर की धरती से भाषण देते हुए कंन्फ्यूजन की शुरूआत की, महंगाई पर भाषण ना देकर हिंदू व हिंदुत्व पर कंफ्यूजन भाषण दिया। पहले तो हिंदु बनाम हिंदुत्व में कंफ्यूज रखते थे और अब महंगाई बनाम हिंदुत्व में रहते है। अर्थव्यवस्था में भी कंफ्यूज हो जाते है, भारत सबसे बड़ा मोबाइल एक्सपोर्टर होता जा रहा है, राहुल गांधी कहते है मेन्युफेक्चुरिंग नहीं हो रहीे है, जबकि 200 से अधिक मोबाइल मेन्युफेक्चुरिंग यूनिट काम कर रही है। देश आज विमान युद्धपोत बना रहा है, जबकि राहुल गांधी कहते है कि कुछ भी नहीं बन रहा है। राहुल गांधी में कंफ्यूजन की पराकाष्ठा है, कंफ्यूजन ऐसा है कि राजस्थान में भी खूब घमासान हुआ। राजस्थान की सरकार के जहाज को 2 पायलट चला रहे है, दोनों जहाज को अपने-अपने हिसाब से डायरेक्शन में ले जाना चाह रहे है, जहाज को चला कौन रहा है, दोनों एक दूसरे के ऊपर संुदर पुष्प वर्षा कर रहे है। इस दौरान प्रेस वार्ता में प्रदेश मंत्री लक्ष्मीकांत भारद्वाज, अशोक सैनी, प्रदेश मीडिया सह-संयोजक अशोक सिंह शेखावत मौजूद रहे।
कांग्रेस सरकार में क्राइसिस के कारण जनता के समक्ष क्रेडिबिलीटी खो चुकी हैः डॉ. सुधांशु त्रिवेदी
(Visited 4 times, 1 visits today)