छब्बल दास नवलानी का किया स्वागत ,थावानी

Listen to this article


जयपुर 2 जनवरी 2023 दिन में 1,00 बजे पूज्य सिंधी पंचायत समिति दादी का फाटक कार्यालय पर चेटीचंड मेला समिति अध्यक्ष भाई छब्बल दास नवलानी को पंचायत अध्यक्ष नानक राम थावानी ने पुष्प माला पहनाकर स्वागत सम्मान भगवान श्री झूलेलाल साई के जयकारों के साथ किया ।
इस अवसर पर भाई छब्बल दास नवलानी ने दादी का फाटक पंचायत क्षेत्र में भगवान ,,श्री झूले लाल मंदिर,, का निर्माण समाज के ,भामाशाहों, के सहयोग से करवाने की घोषणा की ,जिसका सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने स्वागत किया। लेखाधिकारी धर्म दास लखवानी ने बताया इस अवसर पर कोषाध्यक्ष परशोत्तम नाजवानी, संगठन मंत्री विकास सुखलानी ,महिला मंडल सदस्य पायल सुखलानी सिंधु सेना अध्यक्ष पंकज रायसिंघानी ,हरीश शिहानी, निवारू पंचायत के गौरी शंकर पंजवानी ,लक्ष्मण दास सोनी ,नरेश लोंगानी व सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित रहे नानक राम थावानी।

(Visited 96 times, 1 visits today)