पेंशनर संगठनों ने जताया उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार जयपुर – विभिन्न पेंशनर संगठनों ने आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से मिल कर रिटायर्ड कर्मचारियों से संबंधित बजट घोषणाओं के लिए उनका धन्यवाद किया। राजस्थान पेंशनर मंच के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सूरज प्रकाश टाँक के नेतृत्व में पेंशनरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपमुख्यमंत्री से आज मुलाक़ात की।
सूरजप्रकाश टांक ने बताया कि राज्य के बजट में 70 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों के लिए पाँच प्रतिशत अतिरिक्त भत्ते और राज्य कर्मचारियों के लिए वेतन विसंगति संबंधी रिपोर्ट लागू करने की घोषणा के लिए राज्य के सभी पेंशनरो की ओर से आज उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
(Visited 53 times, 1 visits today)