राजस्थान के नवनियुक्त राज्यपाल ने भगवान श्री गोविंद देव जी के किये दर्शन जयपुर के ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देव जी में महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में राजस्थान के नव नियुक्त राज्यपाल महामहिम आदरणीय हरिभाऊ किसनराव बागड़े न ठाकुर श्री राधा गोविंद देव जी महाराज के दर्शन चोखट पूजन एवं आशीर्वाद प्राप्त करने मंदिर पधारे। राज्यपाल महोदय जी को मंदिर द्वारा ठाकुर जी की माला, दुप्पटा, शॉल, प्रसाद एवं ठाकुर श्रीजी की छवि आशीर्वाद स्वरूप भेंट किया गया ।
(Visited 18 times, 1 visits today)